top of page
ei1WQ9V34771.jpg
Ali Haider

मुजफ्फरपुर में आंधी बारिश में 5 मरें फसलों व आम लीची को भारी नुकसान



मुजफ्फरपुर बिहार में प्रचंड गर्मी के बीच गुरुवार शाम तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने बताया पटना मुजफ्फरपुर सहित 10 जिलों में बारिश हुई।

मुजफ्फरपुर में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। आंधी के कारण कई जगह पर पेड़ उखड़ गए। वहीं जिले मे अलग अलग

जगहों पर पेड़ व मकान के चपेट मे आकर 5 लोगों की मौत हो गई।

वहीं पूरे बिहार में 25 से 27 लोगों की मौत की खबर है. मरने वालों में मुजफ्फरपुर के पांच ,भागलपुर में चार लखीसराय और सारण में तीन-तीन, मुंगेर में दो

जमुई ,बेगूसराय, बांका, पूर्णिया नालंदा, जहानाबाद और अररिया के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं.

मौसम विभाग के अधिकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर में आम लीची के फसल को भी भारी नुकसान की पुष्टि की गई है।

मनेर के रतनपुरा में गंगा नदी में बालू लदे पांच नाव पलट गई। नाव पर सवार मजदूर तैर कर बाहर निकले। नाव रतन टोला में बालू भरकर पहलेजा

सोनपुर की ओर जा रही थी। तभी तेज आंधी चलने लगी है, जिससे नाव अनियंत्रित होकर पलट गई।


📸 मुजफ्फरपुर से तस्वीरे नजरे आलम

0 comments

Comments


bottom of page