मुजफ्फरपुर शहर के तीन पोखरिया के पास सक्रिय स्मैकिया गिरोह से जुड़े रामबाग इलाके के आधा दर्जन युवाओं ने गुरुवार को स्थानीय महादलित परिवार के लोगों के साथ जमकर मारपीट की।
इस क्रम में नगर निगम में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मी विजय मलिक के गर्दन पर दाब से वार कर घायल कर दिया। जख्मी विजय मलिक को उसके परिवार के लोगों ने एसकेएमसीएच में भर्ती करा कर इलाज कराया। उसके गर्दन में 10 टांके लगे हैं। मिठनपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की है।
रामबाग के बिल्ला नामक युवक समेत आधा दर्जन हमलावरों के खिलाफ विजय मलिक ने बयान दर्ज कराया है। बताया गया कि तीन पोखरिया के पास स्मैकियों का अड्डा है। अक्सर वहां पुलिस छापेमारी करती है। इसको लेकर स्थानीय महादलित परिवार के लोग स्मैक गिरोह से जुड़े लोगों का विरोध करते हैं। इसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद बिल्ला नामक युवक व उसके साथ पहुंचे युवाओं ने हमला कर दिया। कई महिला व पुरुष के साथ ही मारपीट की गई है। थानेदार भागिरथ प्रसाद ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है।
Commenti