
मुजफ्फरपुर, सदर थाने की पुलिस ने गोबरसही डुमरी रोड में शराब की होम डिलीवरी करने की सूचना पर नाकेबंदी कर चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

इनके पास से छह बोतल शराब जब्त की गई है। गिरफ्तार आरोपितों में गोबरसही का पारस साह व उसका बेटा अभिषेक कुमार, भगवानपुर नंदपुरी का धर्मेंद्र कुमार व भगवानपुर यादव नगर का शुभम कुमार उर्फ छोटू शामिल है।

पूछताछ में शराब की होम डिलीवरी करने वाले और कई के नाम सामने आए हैं। इसके बाद पुलिस की तरफ से अन्य फरार आरोपितों की तलाश तेज कर दी गई है।बताया गया कि गुप्त सूचना के बाद पुलिस जब गोबरसही डुमरी रोड में पहुंची तो चारों आरोपित पुलिस को देख भागने लगे। इस पर पुलिस को संदेह हुआ। इसके बाद जवानों ने खदेड़कर सभी को दबोच लिया। तलाशी लेने के बाद से सभी के पास से शराब बरामद की गई। थानाध्यक्ष सत्येंद्र मिश्रा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद की जा रही है।
रिपोर्ट ; नजरे आलम स्वीटसिटी न्यूज़