मुजफ्फरपुर : मोतीपुर बाजार में सामान खरीदने आई एक महिला के पर्स में ब्लेड मारकर 25 हजार रुपये उड़ा लिए गए। रुपये गायब होने की भनक लगते ही पीड़िता के शोर मचाने पर अन्य महिलाओं ने उच्चके महिलाओं को पकड़ कर मोतीपुर पुलिस के हवाले कर दिया।
सुटेड बुटेड तेजतर्रार आरोपित महिलाओं को छुड़वाने के लिए हाई वोल्टेज ड्रामा चला। घटना की बावत पीड़िता मेहसी थाना क्षेत्र के देवाजित परसौनी निवासी चंद्रकला देवी ने बताया कि वह बाजार स्थित रेडीमेड कपड़े की दुकान में खरीदारी कर रही थी। तभी दुकान में आई तीन महिलाओं ने उसके पर्स में ब्लेड मारकर 25 हजार रुपये उड़ा लिया। यह सब पीड़िता के स्वजनों ने देख लिया और आरोपितों को पकड़ लिया। आरोपितों की तलाशी लेने पर रुपये बरामद हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस के हवाले तीनों आरोपितों को कर दिया गया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि आरोपित महिलाओं से पूछताछ की जा रही है। पीड़िता ने अबतक लिखित शिकायत नहीं की है।
Comentários