top of page
ei1WQ9V34771.jpg
  • Ali Haider

RRB-NTPC UPDATE रेलवे ने आरआरबी एनटीपीसी उम्मीदवारो के लिये जारी की विशेष सूचना तुरंत चेक कर लें


आरआरबी ने आधिकारिक वेबसाइट पर उम्मीदवारों से उनके सुझाव मांगे हैं। वहीं, सभी रेलवे जोन ने भी अपने-अपने क्षेत्र में ऑफलाईन सुझाव जमा कराने की सुविधा भी दी है।

RRB NTPC Result: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) के परिणाम पर छात्रों का विरोध अब भी जारी है। इसे शांत करने के लिए बोर्ड ने व्यापक स्तर पर कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। आरआरबी ने आधिकारिक वेबसाइट पर उम्मीदवारों से उनके सुझाव मांगे हैं। वहीं, सभी रेलवे जोन ने भी अपने-अपने क्षेत्र में ऑफलाईन सुझाव जमा कराने की सुविधा भी दी है। इसके अलावा बोर्ड ने उम्मीदवारों के सुझाव पर अमल के लिए विशेषज्ञ समिति भी गठित कर दी है।

RRB NTPC Result: विभिन्न जोन में सुझाव केंद्रों की स्थापना

आरआरबी अजमेर और उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर ने सूचना जारी कर के बताया है कि रेलवे भर्ती बोर्ड की केन्द्रीयकृत रोजगार सूचना सं. CEN 01/2019 (NTPC) एवं CEN RRC 01/2019 (Level-1) के संदर्भ में अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि रेलवे भर्ती बोर्ड, अजमेर एवं उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर द्वारा अभ्यर्थियों की आशंका / सुझाव संग्रहण केन्द्र की स्थापना की गई है। संबंधित अभ्यर्थी अपनी आशंका / सुझाव दिनांक 28.01.2022 से 16.02.2022 तक कार्यालय समय में सुबह 10.30 से सायं 05.00 बजे तक निम्नलिखित केन्द्रों पर दर्ज करा सकते हैं।

RRB NTPC Result: इस पते पर कर सकते हैं संपर्क मंडल - अजमेर पता - बिसेट रेलवे इंस्टिट्यूट, अजमेर नाम- रमेश कुमार शर्मा मोबाईल नंबर- 9001196601 नाम - विनीत खन्ना मोबाईल नंबर- 9001196641 नाम - बाबू लाल मीणा मोबाईल नंबर- 9001196620


मंडल- बीकानेर

पता- पुराना कन्ट्रोल ऑफिस डीआरएम ऑफिस, बीकानेर नाम- नेमी चंद सिवासिया मोबाईल नंबर- 9001197601 नाम- संजय प्रताप मोबाईल नंबर- 9001197606 नाम- मनोहर लाल मोबाईल नंबर- 9001197607


मंडल - जयपुर पता - डीआरएम ऑफिस, जयपुर नाम- प्रतुल सरोलिया मोबाईल नंबर- 9001199601

नाम- सुरेश श्रीमाल मोबाईल नंबर- 9001199616


मंडल - जोधपुर पता- डीआरएम ऑफिस, जोधपुर नाम- डॉ. अरविन्द कुमार मोबाईल नंबर- 9001198601 नाम- सुनील टांक मोबाईल नंबर- 9001198630


मंडल - मुख्यालय पता - स्वागत कक्ष, जीएम ऑफिस, उपरे, जयपुर नाम- डॉ. हिना अरोड़ा मोबाइल नंबर- 9001195616 नाम- उत्तम चंद जैन मोबईल नंबर- 9414405532


उपरोक्त के अतिरिक्त अभ्यर्थी अपनी आशंका / सुझाव रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक https://iroams.com/outreach/ लिंक https:forms.gle/PewD4rfkcuwY42as7

या ई-मेल आई-डी (हाई पावर कमेटी): rrbcommittee@railnet.gov.in पर भी दर्ज करा सकते हैं।


RRB NTPC Result: इस फॉर्मेट में भेजें अपना सुझाव 1. अभ्यर्थी का नाम 2. सीएन नंबर 3. अप्लाईड आरआरबी 4. पंजीयन नंबर/रोल नंबर 5. एनटीपीसी सीबीटी - 1 में प्राप्तांक 6. आशंका सुझाव

0 comments

Comments


bottom of page