मुजफ्फरपुर के बेला स्थित एसएसबी की एंटी नक्सल 32वीं बटालियन और 35वीं बटालियन ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाकर लखीसराय के पीरी बाजार के घोघी कोडासी में दो नक्सलियों को मार गिराया। वहीं, दस से अधिक नक्सली जख्मी स्थिति में फरार हो गए। इनकी तलाश की जा रही है। ढेर किए गए नक्सलियों में जमुई के बरहट थाना के मुशहरीटांड का वीरेंद्र कोड़ा व लखीसराय के पीरी बाजार थाना के हदहदिया का जगदीश कोड़ा था। इनके पास से 7.62 एमएम की एक एसएलआर रायफल, पिस्टल और 150 कारतूस भी मिले हैं।
बुधवार की सुबह ऑपरेशन चलाया गया। इस बारे में एसएसबी की 32वीं वाहिनी मुख्यालय ने विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है।
बताया गया है कि 32वीं वाहिनी के कमांडेंट दीपक सिंह के नेतृत्व में पूरा ऑपरेशन करीब साढ़े नौ बजे से 10 बजे तक चला।
इस दौरान दो हार्डकोर नक्सली मारे गए, जबकि दस से अधिक जख्मी हुए। मारे गये नक्सलियों के खिलाफ जमुई व लखीसराय आदि जिलों में दर्जनों एंटी नक्सल केस दर्ज हैं।
एसएसबी मुजफ्फरपुर के साथ 32वीं वाहिनी के कजरा और बन्नुबागीचा कैंप के जवान आपरेशन में शामिल थे। इसमें लखीसराय के एसपी, कजरा व पीरी बाजार थाने की पुलिस भी शामिल थी।
Commentaires