top of page
ei1WQ9V34771.jpg
  • Sweet City Muzaffarpur

IPL 2021: T20 में 10 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने कोहली, मुंबई के खिलाफ मैच में हासिल

IPL 2021: कोहली ने अपने 314वें मुकाबले में ये उपलब्धि हासिल की है. वो दुनिया के पांचवे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20 में 10 हजार रनों से ज्यादा स्कोर किए हैं.




IPL 2021: आईपीएल में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली टी20 में 10 हजार रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. कल मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान विराट ने ये खास मुकाम हासिल किया. अपनी पारी के दौरान कोहली ने जसप्रीत बुमराह के ओवर में दो गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया. कोहली ने अपने 314वें मुकाबले में ये उपलब्धि हासिल की है. वो दुनिया के पांचवे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20 में 10 हजार रनों से ज्यादा स्कोर किए हैं.


आईपीएल में कल आरसीबी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक बेहद ही आसान जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम के कप्तान विराट ने इस मैच में शानदार 51 रनों की पारी खेली. पहली पारी के चौथे ओवर में कोहली ने 13 रनों के निजी स्कोर पर पहुंचते ही टी20 में 10 हजार रनों का आंकड़ा पार करने का ये कारनामा किया.


कोहली ने 314 मैचों में पूरे किए 10 हजार रन


कोहली ने कल अपने 314वें टी20 मुकाबले में ये रिकॉर्ड बनाया. कोहली ने ये मैच टीम इंडिया, घरेलू सीजन में दिल्ली और आईपीएल में आरसीबी के लिए खेले हैं. कोहली ने टी20 क्रिकेट में 73 अर्धशतक और 5 शतक लगाए हैं. जबकि 113 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है.




इस आंकड़े को पार करने वाले कोहली दुनिया के पांचवें बल्लेबाज


टी20 में 10 हजार रनों का आंकड़ा पार करने वाले कोहली दुनिया के पांचवे बल्लेबाज हैं. इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के विध्वंसक ओपनर 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल 14,275 रनों के साथ पहले नंबर पर हैं. इसके अलावा दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के ही किरोन पोलार्ड (11,195 रन), तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के शोएब मलिक (10,808 रन) और चौथे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर (10,019 रन) मौजूद हैं.

0 comments
bottom of page