top of page
ei1WQ9V34771.jpg
  • Ali Haider

दीपावली के बाद से मुजफ्फरपुर शहर रेड जोन में सांस लेने परेशानी अस्पतालों में बढ़ी भीड़


मुजफ्फरपुर शहर की हवा बुरी तरह से जहरीली हो गई है। प्रदूषण का ग्राफ दीपावली के बाद लगातार रेड जोन में चल रहा है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को प्रदूषण एक्यूआई 303 पर रहा। शुक्रवार को एक्यूआई 306 पर रहा। हलांकि शुक्रवार की अपेक्षा शनिवार को ग्राफ थोड़ा कम जरूर हुआ लेकिन मानक से उपर रहा। इस बीच सुबह में मिठनपुरा, सिकन्दरपुर, ब्रहम्पुरा इलाके में सुबह में सड़क पर कहीं-कहीं राख दिखी। सुबह में सांस लेने में भी परेशानी की शिकायत लोगों ने की। जिला स्कूल में टहलने पहुंचे मुकेश कुमार ने बताया कि सुबह जब मिठनपुरा इलाके से निकले तो सांस लेने में थोड़ी समस्या हुई। इस तरह की बात नीता कुमारी ने कही। सदर अस्पताल के मेडिसीन विशेषज्ञ डा.एसके पाण्डेय ने कहा कि इधर दो दिन से सांस लेने की समस्या की बात लेकर मरीज आ रहे है। उन्होंने कहा कि कचरा को इधर उधर नहीं जलाए। उसको नगर निगम के कूडेदान में ही डाले। पिछले साल 2020 में दीपावली के बाद एक्यूआई औसत 362 पर पहुंच गया था। इस साल उससे कम है। लेकिन मानक के हिसाब से बहुत ज्यादा है।

0 comments
bottom of page