top of page
ei1WQ9V34771.jpg
  • Ali Haider

बिहार में नियोजित शिक्षकों के वेतन बढ़ोतरी को हरी झंडी 15% वृद्धि,साथ मिलेगी सैलरी एरियर भी मिलेगा


बिहार के साढ़े तीन लाख से ज्यादा नियोजित शिक्षकों के वेतन में 15 प्रतिशत की वृद्धि हो जाएगी। इसके साथ ही शिक्षकों को कई महीने का एरियर भी मिलेगा। वेतन वृद्धि का लाभ प्रारंभिक, माध्यमिक औऱ उच्च माध्यमिक विद्यालयों शिक्षक, पंचायतीराज एवं नगर निकायों के शिक्षक और पुस्तकालय अध्यक्ष को मिलेगा।

नीतीश सरकार ने तकरीबन सवा साल पहले ही नियोजित शिक्षकों का वेतन बढ़ाने का फैसला लिया था। लेकिन अब इसे अमल में लाया जाएगा। 15 प्रतिशत की वृद्धि से वेतन में करीब साढ़े तीन हजार रुपये तक बढ़ जाएंगे।

बढ़ा हुआ वेतन एक अप्रैल 2021 से मिलना है

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के मुताबिक, वेतन वृद्धि के बाद किसी भी नियोजित शिक्षक की सैलरी में कम से कम 2500 रुपये से लेकर 4500 रुपये तक बढ़ोतरी होने की संभावना है। बढ़ा हुआ वेतन एक अप्रैल 2021 से मिलना है।सरकार को हर साल खर्च करने होंगे करीब 1950 करोड़ रुपये

सूत्रों के मुताबिक, शिक्षा विभाग की तरफ से राज्य के वित्त विभाग को फाइल भेजी गई थी, इस पर संभवत: मुहर लग गई है। नियोजित शिक्षकों को वेतन बढ़ाने से सरकार को हर साल तकरीबन 1950 करोड़ रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे।

0 comments
bottom of page