top of page
ei1WQ9V34771.jpg
  • Sweet City Muzaffarpur

हाईवे और मुख्य मार्गों पर मार्निंग वॉक करना पड़ रहा महंगा,सड़क हादसे में जान गंवा रहे लोग,रहें सतर्क



हाईवे और मुख्य मार्गों पर मार्निंग वॉक करना पड़ रहा महंगा,सड़क हादसे में जान गंवा रहे लोग,रहें सतर्क


मैदान या पार्क के बदले सड़कों पर मॉर्निंग वॉक करना आपको महंगा पड़ सकता है. सेहत सही रखने के बदले आपको जान से भी हाथ धोना पड़ सकता है. यह महज एक कल्पना नहीं बल्कि बिहार में पिछले दिनों लगातार सामने आ रही कई घटनाओं को देखने के बाद हकीकत से रूबरू कराता है।

लोग अपने सेहत को लेकर अब कितना सचेत रहने लगे हैं इसका उदाहरण अब लगभग सभी इलाकों के मुख्य मार्गों पर दिखता है. जहां सुबह सूरज की पहली किरण निकलने से पहले ही लोग सड़कों पर वॉक करते दिख जाते हैं. मैदान और पार्क की कमी के कारण ऐसा हो रहा हो या फिर किसी अन्य कारणों से लेकिन ये आपके जान के लिए खतरा भी बन सकता है. बिहार में कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जहां अचानक सामने आये तेज वाहन ने मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों को कूचल दिया और उनकी मौत हो गयी.


पिछले दो दिनों में दो बड़ी घटनाएं सामने आई हैं जहां सुबह टहलने वाले व्यक्तियों को गाड़ी ने कूचल दिया. पहली घटना पटना जिले के मांझा थाने के छवहीं खास गांव के पास एनएच-27 पर घटी जहां सोमवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले दो भाइयों को एक ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में एक युवक की मौके ही मौत हो गयी, वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

वहीं एक और घटना बीते मंगलवार को घटी जब पटना में राम कृष्णा नगर थाना अंतर्गत बाईपास रोड पर मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया. जिससे वन विभाग के एक रिटायर्ड कर्मी की मौत हो गई.


ये हाल की घटनाएं हैं जो सचेत करती हैं. ऐसी कई घटनाएं आए दिन सामने दिखते हैं. फिटनेश के चक्कर में लोग सुबह सड़कों पर यह सोचकर व्यायाम और वॉक करते हैं कि सुबह कोई गाड़ी पास नहीं करती है लेकिन बाद में इसकी कीमत भी चुकानी पड़ सकती है.


अब कोहरे का मौसम भी नजदीक आ रहा है. मुजफ्फरपुर पटना समेत कई जगहों पर धुंध भी अब दस्तक देने लगी है, जिसमें हादसों की संभावना और बढ़ जाती है. इसलिए सतर्कता के साथ ही मॉर्निंग वॉक के लिए सुरक्षित जगहों का चयन करना चाहिए खासकर सुबह मे चौक चौराहो दुराहे तिराहे आदि के आसपास अलर्ट रहना बेहद जरूरी है।

0 comments
bottom of page